हवाओं के किस्से हज़ार बादलों के भी अलग वादे लहराते

हवाओं के किस्से हज़ार
बादलों के भी अलग वादे
लहराते इश्क़ के समुंदर में
तुम दौड़ती हो मेरे आगे
वो डालों पे खिले नर्म गुलाब
ये कहते हैं छुअन से लुभा के
साथ में अपने सुला लो
सारे गम अपने भुला के...!!!

©Vivek
  #किस्से
play