Nojoto: Largest Storytelling Platform

हवाओं के किस्से हज़ार बादलों के भी अलग वादे लहराते

हवाओं के किस्से हज़ार
बादलों के भी अलग वादे
लहराते इश्क़ के समुंदर में
तुम दौड़ती हो मेरे आगे
वो डालों पे खिले नर्म गुलाब
ये कहते हैं छुअन से लुभा के
साथ में अपने सुला लो
सारे गम अपने भुला के...!!!

©Vivek
  #किस्से