Nojoto: Largest Storytelling Platform

*अनमोल आदमी* रंगीन दुनियाँ का रंगीन आदमी रिश्ते हो

*अनमोल आदमी*
रंगीन दुनियाँ का रंगीन आदमी
रिश्ते होते हुए दिल का संगीन आदमी..
दिख जाता है कहीं पर भी बिकते हुए...
दस रुपए की खातिर अनमोल आदमी...

पैसे का व्यवहार बस पहचानता है ये ।
पैसे को ही खास बहुत मानता है ये ।
इसलिए मनुष्य होकर वस्तु की तरह....
बिक जाता है कहीं पर भी अनमोल आदमी ।

टेबल के नीचे की भाषा बहुत जानता है ये 
जज्बातों को तुच्छ बहुत मानता है ये.
भावनाओं की कदर नहीं इसके ज़हन में..
शायद इसीलिए बिकाऊ बना अनमोल आदमी ।

लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत ( 31 मई 2023 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan #Aurora #आदमी #कविता #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचित #नोजोटो Anshu writer Ankita Tantuway Anupriya Neha Ayushi Agrawal