Nojoto: Largest Storytelling Platform

"मैं और मेरी तन्हाई" आठवाँ भाग अगले दिन हम सभी अपन

"मैं और मेरी तन्हाई" आठवाँ भाग
अगले दिन हम सभी अपनी क्लास में थे जो टाॅस्क मिला था उसमें हमारे ग्रुप मौखिक बोलकर बनाए गए जिसे सर ने कहीं नोट नहीं किया बस तब क्या था उसे तो जैसे मौके की तलाश रहती हो उसने तुरन्त अपना दिमाग चलाया पाँच पाँच सदस्यों के ग्रुप बनाए गए और सर चले गए टास्क हम सब को ग्रुप के साथ मिलकर पूरा करना था किस्मत से उसे ग्रुप का सदस्य नहीं बनना था वह तो निरीक्षक बनकर घूमने लगी और उसका जहाँ मन लगता उसी ग्रुप में बैठ जाती मस्ती करती फिर दूसरे ग्रुप की तलाश करती वह मनमौजी उसका जहाँ भी मन आता वह जाती 
                  हमें टाॅस्क मिला था" पर्यावरण बचाओ का" और हमारा ग्रुप भी ऐसा बनाया गया था जिसमें चार सदस्य बकलोल थे और मैं भी कुछ वैसा ही था हमें माॅडल बनाना था पर हमारा ग्रुप तो शोध कर रहा था हम बैठे रहे और करीब काफी समय बीत चुका था सर के आने का वक्त था हम नहीं जानते थे कि हमारा माॅडल समय पर बनकर तैयार होगा कि नहीं पर कहते हैं न" जाको राखे साइयाँ मार सके न कोय " वह आ ही गई उसने हमारे चेहरे में जो बारह बजे थे उसे पढ़ लिया उसने हमारी मदद की हमने भी उसकी मदद से पर्यावरण बचाओ पर माॅडल तैयार कर लिया था पर उसी समय सर आ गए और उन्होंने हमारे ग्रुप में छ: सदस्य देखे जिससे उन्हें झटका लगा और उसे आॅफिस बुलाया गया फिर
                                    *प्रकाश* "मैं और मेरी तन्हाई" आठवाँ भाग
"मैं और मेरी तन्हाई" आठवाँ भाग
अगले दिन हम सभी अपनी क्लास में थे जो टाॅस्क मिला था उसमें हमारे ग्रुप मौखिक बोलकर बनाए गए जिसे सर ने कहीं नोट नहीं किया बस तब क्या था उसे तो जैसे मौके की तलाश रहती हो उसने तुरन्त अपना दिमाग चलाया पाँच पाँच सदस्यों के ग्रुप बनाए गए और सर चले गए टास्क हम सब को ग्रुप के साथ मिलकर पूरा करना था किस्मत से उसे ग्रुप का सदस्य नहीं बनना था वह तो निरीक्षक बनकर घूमने लगी और उसका जहाँ मन लगता उसी ग्रुप में बैठ जाती मस्ती करती फिर दूसरे ग्रुप की तलाश करती वह मनमौजी उसका जहाँ भी मन आता वह जाती 
                  हमें टाॅस्क मिला था" पर्यावरण बचाओ का" और हमारा ग्रुप भी ऐसा बनाया गया था जिसमें चार सदस्य बकलोल थे और मैं भी कुछ वैसा ही था हमें माॅडल बनाना था पर हमारा ग्रुप तो शोध कर रहा था हम बैठे रहे और करीब काफी समय बीत चुका था सर के आने का वक्त था हम नहीं जानते थे कि हमारा माॅडल समय पर बनकर तैयार होगा कि नहीं पर कहते हैं न" जाको राखे साइयाँ मार सके न कोय " वह आ ही गई उसने हमारे चेहरे में जो बारह बजे थे उसे पढ़ लिया उसने हमारी मदद की हमने भी उसकी मदद से पर्यावरण बचाओ पर माॅडल तैयार कर लिया था पर उसी समय सर आ गए और उन्होंने हमारे ग्रुप में छ: सदस्य देखे जिससे उन्हें झटका लगा और उसे आॅफिस बुलाया गया फिर
                                    *प्रकाश* "मैं और मेरी तन्हाई" आठवाँ भाग

"मैं और मेरी तन्हाई" आठवाँ भाग #कहानी