Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जो हमनें ख्वाब में देखी वही तस्वीर बन जाओ

White जो हमनें ख्वाब में देखी 
वही  तस्वीर बन जाओ 
ये  दिल मेरा कहे तुमसे 
मेरी तकदीर बन जाओ 
तुम्हें जब  से देखा यार 
मैं ना  खुद के वश में हूँ 
कि सुन तेरी मधुर वाणी 
कहूँ सचमुच मैं  हैरत  हूँ 
तुम्हारी लेखनी को यार
मैं   ज्यादा  ना  तौलूँगा
कहेगा दिल मेरा जो यार 
मैं  बस  वो  ही  बोलूंगा 
मेरा  अहसास  से नाता  
उसी से  तुमको जोडूगा

©ANOOP PANDEY
  #love_shayari  Kshitija Anshu writer vineetapanchal Shilpa Yadav Sweety mehta