Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये कहते हैं अरे जा मजाक भी नहीं समझता यार लड़ना चा

ये कहते हैं अरे जा मजाक भी नहीं समझता यार
लड़ना चाहूं तो लड़ भी सकता हूँ मैं
मगर ये बेवजह हंस–हंस के जले पर नमक छिड़कते हैं यार।

हंसने वालों से डर गया हूं मैं…

घूम रहे हैं दर–बदर ठोकर खाए
घर से बेघर अपनी ज़िम्मेदारी से भाग आए
ऐसे मस्त मौला लोगों से अनजान हूँ मैं
ऐरे–गैरे नत्थू खारों से दूर हूँ मैं।

हंसने वालों से डर गया हूँ मैं…

इनकी हर बात का पलटवार हूँ मैं
मगर ऐसे लोगों के मुंह नहीं लगता हूँ मैं
ना इनका कोई धर्म है ना ही कोई जात
ऐसे बेपैंदी के लोटों से दूर हूँ मैं।
☠️शायर RK…✍️











.

©SHAYAR (RK) #Dar 
#NojotoWritingPrompt 
#Quotes 
#Nojoto
#NojotoHindi 

#शुन्य Rana Ashutosh Mishra
rajeshkumarrk5528

SHAYAR (RK)

Gold Star
Growing Creator

#Dar #NojotoWritingPrompt #Quotes Nojoto #nojotohindi #शुन्य Rana Ashutosh Mishra

1.69 Lac Views