Nojoto: Largest Storytelling Platform

पंचायत देशभर में पंचायतें लगाओ सच्चे भारतीयों को

पंचायत देशभर में पंचायतें लगाओ 
सच्चे भारतीयों को स्वतंत्रता-संग्राम का
इतिहास और उसका महत्व बताओ ! 

देशभक्ति के नाम पर मूर्ख बनाने वाली
आर एस एस-राष्ट्र सर्वनाशी संघ और भाजपा का खेल एवं इनकी देशद्रोही सरकारों के नापाक इरादे और देश विरूद्ध, लोकतंत्र विरूद्ध और भारत के संविधान में भारतीय नागरिकों को दिये गये आधिकारों का हनन कैसे किया जा रहा है, किसानों के क्रान्तिकारी आंदोलन का उदाहरण और आज़ादी का मूल्य समझाओ।
नागरिकों के दिमाग़ से फासीवादी ताकतों का भय दूर भगाओओ। हाथी जब तक अपने शरीर और शक्ति को नहीं समझता वैसे ही भारतीय नागरिकों की जनशक्ति को जगाओ।

©Mohammed Shamoon #Panchayat
पंचायत देशभर में पंचायतें लगाओ 
सच्चे भारतीयों को स्वतंत्रता-संग्राम का
इतिहास और उसका महत्व बताओ ! 

देशभक्ति के नाम पर मूर्ख बनाने वाली
आर एस एस-राष्ट्र सर्वनाशी संघ और भाजपा का खेल एवं इनकी देशद्रोही सरकारों के नापाक इरादे और देश विरूद्ध, लोकतंत्र विरूद्ध और भारत के संविधान में भारतीय नागरिकों को दिये गये आधिकारों का हनन कैसे किया जा रहा है, किसानों के क्रान्तिकारी आंदोलन का उदाहरण और आज़ादी का मूल्य समझाओ।
नागरिकों के दिमाग़ से फासीवादी ताकतों का भय दूर भगाओओ। हाथी जब तक अपने शरीर और शक्ति को नहीं समझता वैसे ही भारतीय नागरिकों की जनशक्ति को जगाओ।

©Mohammed Shamoon #Panchayat