Nojoto: Largest Storytelling Platform

लौट आओ ना आज भी नज़रों को तुम्हारा ही इंतजार है ,

लौट आओ ना 
आज भी नज़रों को तुम्हारा ही इंतजार है ,
लौट आओ ना ,हमेशा के लिए 
पता है दिल को, जाने वाले वापस कहाँ आते हैं,
शाख से टूटे पत्ते तो भीड़ में कहीँ खो जाते हैं,
पर दिल ये सब नही जानता ,
मेरी बात भी तो नही मानता ,
खो जाता है बचपन की उन्ही यादो में
जहाँ तुम्हारी यादो की परछाइयां ,
दौड़ती फिरती है एक अहसास बनकर,
लौट आओ उन्ही वीरान गलियों में ,
ताकि वे भी जी उठे फिर से ।।
मेरे प्रिय भाई की स्मृति में 🙏

©poonam atrey
  #लौटआओ 
#पूनमकीकलमसे 
#यादें_मिटाएं_नहीं_मिटती  बादल सिंह 'कलमगार' Navash2411 एक अजनबी मेघना पथिक..  Anshu writer दीप बोधि Mahi परिंदा -hardik Mahajan  Payal Das आसमाँ Mili Saha HINDI SAHITYA SAGAR Bhardwaj Only Budana