अपने ख्वाबों का सौदा मत कर तुझे जो करना है कर,तू चल इंतज़ार किसका है तुझे, कोई साथ नहीं देता दो पल का साथ निभाते हैं लोग किसी की बातों पे ऐतबार मत कर दुनिया से समझौता...............! Writen By-Mukesh जो ख़्वाब है देखा तुमने उसे पूरा कर लोग कहें कुछ भी उनकी बातों को अनसुना कर तुझे जो करना है तू करता चल सब करना मगर अपने ख्वाबों का सौदा मत कर तू दुनिया से समझौता................! सुप्रभात। दुनिया से समझौता नहीं करना, अपने ख़्वाबों का सौदा नहीं करना... #समझौतामतकर #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi