Nojoto: Largest Storytelling Platform

समय रहते सम्भल जाओ नहीं तो अपने ही गीत गाओ बहुत ज

समय रहते सम्भल जाओ
नहीं तो अपने ही गीत गाओ

बहुत जोर से गिरोगे
एक बार नहीं, कई बार मरोगे

पछतावा तो आखिर होगा ही
गलती हुई, निश्चय ही; ये कहोगे

सपने जब मुँह चिढायेंगे
तब साकार नजर आएंगे

माँ, बाप की सुन लो
कसम खाओ उनको नहीं सतायेंगे

समय रहते सम्भल जाओ
नहीं तो, हम काम नहीं आएंगे!! आप जिस स्थिति में हैं, उसके अकेले मात्र जिम्मेवार आप हैं🙏🌻

सुप्रभात।
समय रहते संभलना बहुत ज़रूरी होता है, वरना कहा ही गया है-
अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत।
#संभलजाओ #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #विप्रणु #yqdidi #life #poetry
समय रहते सम्भल जाओ
नहीं तो अपने ही गीत गाओ

बहुत जोर से गिरोगे
एक बार नहीं, कई बार मरोगे

पछतावा तो आखिर होगा ही
गलती हुई, निश्चय ही; ये कहोगे

सपने जब मुँह चिढायेंगे
तब साकार नजर आएंगे

माँ, बाप की सुन लो
कसम खाओ उनको नहीं सतायेंगे

समय रहते सम्भल जाओ
नहीं तो, हम काम नहीं आएंगे!! आप जिस स्थिति में हैं, उसके अकेले मात्र जिम्मेवार आप हैं🙏🌻

सुप्रभात।
समय रहते संभलना बहुत ज़रूरी होता है, वरना कहा ही गया है-
अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत।
#संभलजाओ #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #विप्रणु #yqdidi #life #poetry