Nojoto: Largest Storytelling Platform

घर से भागी हुई #बेटियों का #बाप इस दुनिया का सबसे

घर से भागी हुई #बेटियों का #बाप इस दुनिया का सबसे अधिक #टूटा हुआ आदमी होता है, पहले तो वो #महीनों तक घर से निकलता ही नही, और फिर जब निकलता है तो हमेशा सिर #झुका कर चलता है! आस पास के #मुस्कुराते चेहरों को देख उसे लगता है जैसे लोग उसी को देख कर हँस रहे हों, जिंदगी भर किसी से तेज आवाज़ में बात नहीं करता, डरता है कहीं कोई उसकी भागी हुई बेटी का नाम न ले ले, #ज़िंदगी भर डरा रहता है, अंतिम #सांस तक घुट घुट के जीता है, और अंदर ही अंदर रोता रहता है।।
एक बाप अपनी बेटी की #मोहब्बत से नहीं डरता, वह डरता है अपनी बेटी के लू टे जाने से..✍️🙏
             कृपया ऐसी नौबत ना आने दें...☺️

©Arjun kumar Kashyap