Nojoto: Largest Storytelling Platform

#KhaamoshAwaaz :- कभी - कभी जिसकी तलाश में हम सदिय

#KhaamoshAwaaz :- कभी - कभी जिसकी तलाश में हम सदियों भटकते रहतें हैँ, पता नहीं क्यों जैसे वो मेरे आसपास ही रहती है । जैसे आज सुनसान अंधेरे में कोई मुझे खामोश आवाज़ से पुकार रही हो। उसकी आवाज़ रह रह कर मेरे कानों से स्पर्श कर रही है । मेरा अंदाजा भी शायद सही है की वो कहीं मेरे आस पास ही है । मेरे सामने एक बहुत पुराना शायद डरावना सा एक किला है । अभी जिसके अंदर मैं अकेले ही जा रहा हूँ । उस खामोश सी आवाज़ की तलाश में । मेरी तलाश पुरी होगी या नहीं मुझे अभी पता नहीं। पर जब तक मेरी तलाश अधूरी है मैं अकेले उस खंडहर से किले के अंदर उस खामोश सी आवाज़ की तलाश करता रहूंगा। शायद वो खामोश आवाज़ कईं जन्मों से मेरी ही तलाश में उस खंडहर से किले में मेरी तलाश में भटक रही हो। मुझे पुकार रही हो। आज जाकर शायद मेरी तलाश पुरी हो जाए।

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #KhaamoshAwaaz #Nojoto #Short #Story #Trand #Tranding #Viral #MeriKahani #mankibaat