जो खुशहाल रखना हो अपना संसार जनसंख्या पर करो प्रहार छोटा होगा परिवार खुशियों का लगेगा अंबार फिर नहीं होगा कोई शिक्षित बेरोजगार अवसर आयेगा सबके हाथ देश समाज का भी होगा विकास लो संकल्प ना तलाशो कोई विकल्प लड़की हो या फिर हो लड़का दो के बाद हो पूर्ण विराम बस सबका यही हो नारा तो सुखी होगा देश हमारा। ©Aishani #Abadi