Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझे भूल जाने दे तेरी चूड़ियों की खनक से दूर जाने

 तुझे भूल जाने दे तेरी चूड़ियों की खनक से दूर जाने दे
वादा करता हूं लौट के नहीं आऊंगा आज इस बार की होली में मुझे तेरे रंग में रंग जाने दे

तू दरिया है तो किनारे पर खड़ा पथिक हूं मैं 
तू रास्ता है तो तेरी आखिरी मंजिल हूं मैं
तू आज कहती है तेरी बर्बादी का मंजर हूं मैं 
पर तुझे क्या बताएं तेरी मुस्कान के बिना अधूरा हूं मैं
 तुझे भूल जाने दे तेरी चूड़ियों की खनक से दूर जाने दे
वादा करता हूं लौट के नहीं आऊंगा आज इस बार की होली में मुझे तेरे रंग में रंग जाने दे

तू दरिया है तो किनारे पर खड़ा पथिक हूं मैं 
तू रास्ता है तो तेरी आखिरी मंजिल हूं मैं
तू आज कहती है तेरी बर्बादी का मंजर हूं मैं 
पर तुझे क्या बताएं तेरी मुस्कान के बिना अधूरा हूं मैं