सब कुछ तो है मेरे पास, फिर भी मन क्यों है उदास, क्या है ऐसा जो मेरा होकर भी नहीं है मेरे पास, क्यों है किसी का ना खत्म होने वाला इंतजार, इंतजार भी ऐसा जो पता है कि है बेबात, एक बात बताऊं, ये दिल भी है ना होता है बावरा, कभी इसकी बातों में न आना, जो आ गए इसकी बातों में, फिर पड़ेगा इसे हारना!!! ©Pooja Mathur #poojamathur #Thoughts