Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई आता नहीं इस दिल में अब कोई भाता नहीं इन नज़रों

कोई आता नहीं इस दिल में अब
कोई भाता नहीं इन नज़रों को अब
मुझसे जब से रूठ दूर  गये हो तुम
मैं भी ख़ुद से बहुत रूठी हुई हूँ अब!

मान भी जाओ जो हुआ सो हुआ
क्यूँ समय व्यर्थ गँवाते हो तुम अब
याद करो उन बीते लम्हों को तुम
जो दूर छिटक जा पड़े हैं देखो अब!

पास आओ बैठो देखो ज़रा मुझको
क्या पहले सी लगती हूँ तुमको अब
क्या पढ़ नहीं पाते मेरी सूनी आँखें तुम
चलो कह भी दो नाराज़गी झूठी थी अब!
🌹 Copyright protected ©️®️
#mनिर्झरा 
#तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं 
#रूठना 
#yqbesthindiquotes 
#yqdidi 
#yqhindi 
#yqshayari
कोई आता नहीं इस दिल में अब
कोई भाता नहीं इन नज़रों को अब
मुझसे जब से रूठ दूर  गये हो तुम
मैं भी ख़ुद से बहुत रूठी हुई हूँ अब!

मान भी जाओ जो हुआ सो हुआ
क्यूँ समय व्यर्थ गँवाते हो तुम अब
याद करो उन बीते लम्हों को तुम
जो दूर छिटक जा पड़े हैं देखो अब!

पास आओ बैठो देखो ज़रा मुझको
क्या पहले सी लगती हूँ तुमको अब
क्या पढ़ नहीं पाते मेरी सूनी आँखें तुम
चलो कह भी दो नाराज़गी झूठी थी अब!
🌹 Copyright protected ©️®️
#mनिर्झरा 
#तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं 
#रूठना 
#yqbesthindiquotes 
#yqdidi 
#yqhindi 
#yqshayari