Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज भी अगर तू यहां खड़ा मौन है, फिर आवाज़ उठाने वाल

आज भी अगर तू यहां खड़ा मौन है,
फिर आवाज़ उठाने वाला और कौन है?

आज भी अगर तू ऐसे ही चुपचाप है,
तेरे लिए इससे भी बड़ा और क्या पाप है?

आज भी अगर तू बैठा यूं ही ख़ामोश है,
इससे भी बड़ा तेरा और क्या दोष है?

ऐसी शर्मनाक घटना पर अब भी तू अगर शांत है,
किसी को लाचार कहने की तेरी भी क्या औकात है?

आज भी अगर तेरी कलम कुछ ना लिखती है,
तू ही सोच तेरी कलम में कोई धार क्या दिखती है?

©Lukesh Sahu #Stoprape#hathras case #save girl#justice for Manisha
आज भी अगर तू यहां खड़ा मौन है,
फिर आवाज़ उठाने वाला और कौन है?

आज भी अगर तू ऐसे ही चुपचाप है,
तेरे लिए इससे भी बड़ा और क्या पाप है?

आज भी अगर तू बैठा यूं ही ख़ामोश है,
इससे भी बड़ा तेरा और क्या दोष है?

ऐसी शर्मनाक घटना पर अब भी तू अगर शांत है,
किसी को लाचार कहने की तेरी भी क्या औकात है?

आज भी अगर तेरी कलम कुछ ना लिखती है,
तू ही सोच तेरी कलम में कोई धार क्या दिखती है?

©Lukesh Sahu #Stoprape#hathras case #save girl#justice for Manisha
lukeshsahu6220

Lukesh Sahu

New Creator