Indian Army Day जिनके आगे अम्बर भी नतमस्तक हो जाता है शौर्य देख हिमालय भी अपना शीश झुकाता है कड़कती धूप और ठिठुरता बर्फ तक जिन का बाल भी बांका ना कर पाता है वो साहसी, जिसे देख दुश्मनों का रूह भी सिहर जाता है जब जब अपनी आन, बान और शान बचाने वो सिंह की गर्जना लिए जब भारत माता की जय जयकार लगाता है कर्मठ शूरवीर ही देशभक्त कहलाता है भारत माता की रक्षा करने अपना सर्वस्व लुटाता है जिनको वर्दी में देख फक्र से मां बाप का सिना चौड़ा हो जाता है जिनकी वजह से भारत का हर नागरिक खुद को सुरक्षित पाता है उनके लिए हमारे हृदय में सहसा एक सम्मान उत्पन्न हो जाता है। #ArmyDay #grand salute 🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 Jay Jawan