Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोल भाव अच्छा एक बात पूछूं , तुमने कभी कोई सस्ती

मोल भाव

अच्छा एक बात पूछूं , तुमने कभी कोई सस्ती चीज महंगे में ली है  । अक्सर खुश होते हो ये सोचकर की अरे दो सौ की चीज सवा सौ में ले ली , है न । कभी सोचा है की वो ठेले वाली अम्मा जिससे तुम दाम अक्सर मोल भाव करके कम करा लेते हो , कैसा मह्सूस करेगी गर तुम उसे एक दिन सौ के साथ पचास रुपए ज्यादा दे दो तो । बस यूँ ही , बेवजह , बिना कुछ जताए हुए । शायद इसलिए की रोज जब तुम उसके पास जाते हो तो वो बढ़िया फल तुम्हे देती है , या इसलिए की तुम्हारे कहने पर वो दस बीस रुपये कम कर देती है । तुम कुछ भी बहाना ढूंढ लो , पर ऐसा करना जरूर कभी । ये नहीं कहूंगा की आशीर्वाद मिलेगा , या दुआएं मिलेगी , पर उस इंसान की खूबसूरत यादों का तुम हिस्सा  बन जाओगे ।
      #NojotoQuote Mol Bhaav
#PS #Nojoto #NojotoHindi #MolBhaav #Amma #ShortStory
मोल भाव

अच्छा एक बात पूछूं , तुमने कभी कोई सस्ती चीज महंगे में ली है  । अक्सर खुश होते हो ये सोचकर की अरे दो सौ की चीज सवा सौ में ले ली , है न । कभी सोचा है की वो ठेले वाली अम्मा जिससे तुम दाम अक्सर मोल भाव करके कम करा लेते हो , कैसा मह्सूस करेगी गर तुम उसे एक दिन सौ के साथ पचास रुपए ज्यादा दे दो तो । बस यूँ ही , बेवजह , बिना कुछ जताए हुए । शायद इसलिए की रोज जब तुम उसके पास जाते हो तो वो बढ़िया फल तुम्हे देती है , या इसलिए की तुम्हारे कहने पर वो दस बीस रुपये कम कर देती है । तुम कुछ भी बहाना ढूंढ लो , पर ऐसा करना जरूर कभी । ये नहीं कहूंगा की आशीर्वाद मिलेगा , या दुआएं मिलेगी , पर उस इंसान की खूबसूरत यादों का तुम हिस्सा  बन जाओगे ।
      #NojotoQuote Mol Bhaav
#PS #Nojoto #NojotoHindi #MolBhaav #Amma #ShortStory