Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन दर्पण तेरा उस पर है बदन चंदन अहसास उद्

मन  दर्पण  तेरा  उस  पर  है   बदन  चंदन
अहसास  उद्वेलित  इक  कर   रहा  स्पंदन
नैसर्गिक  स्पर्श  से  रूह  तक  निखर  गयी
प्रेम इंद्रधनुष कर रहा धरा गगन का चुम्बन.

आँखों से चूमकर ख़त जो ग़ुलाबी हो जाये
सजन के नयनों से ही  मन शराबी हो जाये
तबस्सुम-ए-लब जब छुए दिल की धड़कन
क्यों न हो जाये मलय जीवन  प्रेम समर्पण.

©malay_28 #चुम्बन
मन  दर्पण  तेरा  उस  पर  है   बदन  चंदन
अहसास  उद्वेलित  इक  कर   रहा  स्पंदन
नैसर्गिक  स्पर्श  से  रूह  तक  निखर  गयी
प्रेम इंद्रधनुष कर रहा धरा गगन का चुम्बन.

आँखों से चूमकर ख़त जो ग़ुलाबी हो जाये
सजन के नयनों से ही  मन शराबी हो जाये
तबस्सुम-ए-लब जब छुए दिल की धड़कन
क्यों न हो जाये मलय जीवन  प्रेम समर्पण.

©malay_28 #चुम्बन
malay285956

malay_28

New Creator