मैं ना तुम्हे बिना नज़रे झुकाए एकटक देखना चाहती हु तुम्हारे कंधे पर सर रख सोना चाहती हु तुम से लिपट कर फूट फूट कर रोना चाहती हु मैं रंग बन कर तुम्हारी ज़िंदगी में बिखर जाना चाहती हु तुम्हारी मोहब्बत में रंग कर थोड़ी और निखर जाना चाहती हु मैं चाहती हु तुम से बिना डरे बाते करना घंटों सुकून से बस चुप चाप तुम्हे देखना चाहती हु मैं तुम्हारे होने की बेफिक्री में होश खोना चाहती हु मैं चाहती हु,ये दुनिया देखे मासूम और खुद्दार दुआएं क़ुबूल जरूर होती है मैं कितनी खास हु,हु भी या नहीं,मैं,तुम से सुन ना चाहती हु मैं तुम से तुम तक अपने सब ख़्वाब बुन ना चाहती हु मैं चाहती हु तुमसे शिकायतें करना तुम से लड़ना चाहती हु,क्यों नजरंदाज करते हो मुझे??? जवाब मांगना चाहती हु,कोई ख़राश तुम्हें छू भी ना सके मेरे होते हुए मैं तुम्हारा किसी कीमती ख़ज़ाने की तरह ख़्याल रखना चाहती हु मैं तुम्हे रब की तरह अपनी पलकों पर बिठा कर रखना चाहती हु मैं तुम्हारे सामने अपना बचपन फिर से जीना चाहती हु मैं चाहती हु,मेरी फिजूल बातें बिना शिकायत सुनो तुम हज़ार क्या करोड़ों की भीड़ हो तो भी,मुझ को चुनो,तुम मैं तुम पर भरोसा करना चाहती हु मैं चाहती हु,तुम बेफिक्र हो कर बाट सको मुझ से दुख अपने चलो ना,साथ मिल कर देखे कुछ सपने मैं तुम्हारी हकीकत बन ना चाहती हु मैं,महसूस करती हु तुम्हारी खामोशी मैं,तुम्हारे लफ़्ज़ भी मयस्सर करना चाहती हु मैं भी इतराना चाहती हु अपनी किस्मत पे मैं चाहती हु तुम से पूछे जाना,मेरी खैर ख़बर और कभी कभी तुम से डाट भी सुन ना चाहती हु मैं इतनी बावरी हु ना, की ज़िंदगी और तुम में से किसी एक को चुन ना हो कभी तो मैं सांसे छोड़ तुम्हारी बाहे चुन ना चाहती हु मैं चाहती हु की तुम भी देखो मेरी तरह सपने मैं कभी बोझ नहीं बनूंगी तुम पर,मै तो तुम्हारी ताक़त बन ना चाहती हु मैं ख़ौफज़दा हु इस बात से तुम दूर ना हो जाओ मुझ से ख़ैर,तुम अब पास भी तो नहीं मैं फ़िर भी तुम से उम्मीदें लगाना चाहती हु एक रोज़ मेरा हाथ थाम कर चलो ना मैं तुम्हारी खुशबू में घुलना और सिमट जाना चाहती हु बात सिर्फ आज कल की नहीं है मैं कई सदिया तुम्हारे साथ गुजारना चाहती हु तुम्हारी चुप्पी से खौफ आता है मुझे,मेरी हिम्मत बन जाओ ना मेरी सब दुआओं का सिला बन कर मिल जाओ ना एक दिन यू ही तबियत से मेरी ओर आओ ना एक भी पल तुम्हारे बिना मुमकिन नहीं गुजारना अब तो किसी रोज़ मुझे तुम भी तो ये बताओ ना सुनो ना,मेरे हो जाओ ना....!!!!! ©ashita pandey बेबाक़ #SunSet लव शायरियां लव शायरियां लव शायरी हिंदी में