White खोए खोए से दिल में जागे जागे से अरमान हैं चाँद की तन्हाई में रहना यही हर आशिक की पहचान हैं जो करता हर रोज़ अपनी मोहब्बत की इबादत उसके लिए अपना महबूब ही भगवान हैं आज कल जिसका नाम , वोही बदनाम हैं हुस्न की गलियों में बिक रहा हर यार का आराम हैं हर जगह हो रही ईमान की हेरा - फेरी फ़िर भी सो रहा आम इंसान हैं आज के ज़माने कोई नाकाम , कोई बेईमान हैं दिन रात लूट रहा औरत का सम्मान हैं हम सब सो रहे हैं भक्ति की चादर ओढ़ कर जहाँ हर दिन गली - गली शर्मसार हो रहा देश का सविधान हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji 🩷🩷 मोहब्बत का ईमान 🩷🩷 🩷🩷 मोहब्बत का इंसान 🩷🩷 #Sad_Status #Sethiji #7Nov #Trending