Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूर्य सा चमकता एक तारा वो आया इस धरा पर जो अँधेरों

सूर्य सा चमकता एक तारा वो
आया इस धरा पर जो
अँधेरों में रोशन उजालों सा

आया वो तो 
अंधेरी बस्तियों को चमकाने को
बहुत सालों से जर्जर पड़े 
घरों की नींव को बनाने को

सदियों के जुल्मों को 
सहने वालों के लिए
एक हिम्मत का हथियार बना जो
रूढ़ियों की लक्ष्मण रेखा को मिटाने
हर घर अलख जगाने को
अपने अस्तित्व को सम्मान से जीने को
खुद के बने उसूलों पर चलने को
दिलवाया ये अधिकार जिसने

भीम अंबेडकर नाम है जिसका
सब दलितो का आश्रय दाता वो
नया इतिहास लाया जो
कहते बस एक ही बात वो
सब समाज बस एक ही हो

न हो कही ऊँच-नीच का फर्क जहां में 
सबको मिले सम्मान यहाँ 
कोई न सहे अपमान यहाँ 
गरिमापूर्ण जीवन मिले सबको
हर जीवन सार्थक मिले सबको 

महसूस किया जब उन्होंने ये भेदभाव 
उनका मन हो चला  उत्कंठा मे 
आखिर क्यों नही गिना जाता मानव जाति में
तबसे ही वो चल पडे गढने को इतिहास नया
करके फतह सबपर छा गया वो फरिश्ता यहाँ

©priya
  #14april2023#bhimrao#ambedakarjayanti