आज का ये दिन देखा है मैनें कन्हैया राधा की किस्मत ऐसे बदल जाएगी सोच नहीं सकता कोई। 🌹कृष्ण का दीवाना🌹 प्रेम में ख़लिश न हो तो कुछ अधूरा पन स लगता है कहने को तो ख़लिश एक चुभन है लेकिन देखा जाए तो यही एक शब्द है निःस्वार्थ भाव प्रेम का........... राधा जी ये बात भली भांति समझती थी। लेकिन उन्होंने इससे मोहब्बत ही कर डाली तो पीड़ा किस बात की होती भला फिर ............ ● ● ● ● ●