Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क लिखने के लिए तुम्हें इश्क होना जरुरी है, किसी

इश्क लिखने के लिए तुम्हें इश्क होना जरुरी है,
किसी को पाने के लिए खुद को खोना जरुरी है|

मैंने खोया था खुद को उसकी मोहब्बत के लिए,
ये जज़्बा-ए-इश्क़ खुदा की इबादत-सा जरुरी है|

फ़ासला लम्हों का हो या सदियों का हो इंतजार,
वो दूर होकर भी पास है यकीन-ए-वफ़ा जरुरी है|

ज़िन्दगी दिखला रही है फिर दहशत भरे कुछ चेहरे,
दिल को साफ़ रखना किसी आईने-सा जरुरी है|

इश्क़, मोहब्बत, चाहत की खुशनुमा वादियों में,
वो चंचल मलय के कोमल आलिंगन-सा जरुरी है|

उसकी ज़िद सिर्फ़ मैं और वो मेरी तमाम ज़िदों-सा,
मेरी ज़िन्दगी की साँसों की रहगुज़र-सा जरुरी है|

वो साथी है हमसफ़र है दिल को तसल्ली है “मीन”
उसका साथ हर मुश्किल में पतवार-सा जरुरी है|

 ✍️मीना सिंह "मीन", स्वरचित, नई दिल्ली

©Meena Singh Meen #जरूरी_है #meenwrites#love#believe#life#feelings

#OneSeason  Neelam Mittal King of Darkness Storyteller Udass Afzal khan ❣️Dard ki jaan sunayana jasmine Priyanshu Sharma
इश्क लिखने के लिए तुम्हें इश्क होना जरुरी है,
किसी को पाने के लिए खुद को खोना जरुरी है|

मैंने खोया था खुद को उसकी मोहब्बत के लिए,
ये जज़्बा-ए-इश्क़ खुदा की इबादत-सा जरुरी है|

फ़ासला लम्हों का हो या सदियों का हो इंतजार,
वो दूर होकर भी पास है यकीन-ए-वफ़ा जरुरी है|

ज़िन्दगी दिखला रही है फिर दहशत भरे कुछ चेहरे,
दिल को साफ़ रखना किसी आईने-सा जरुरी है|

इश्क़, मोहब्बत, चाहत की खुशनुमा वादियों में,
वो चंचल मलय के कोमल आलिंगन-सा जरुरी है|

उसकी ज़िद सिर्फ़ मैं और वो मेरी तमाम ज़िदों-सा,
मेरी ज़िन्दगी की साँसों की रहगुज़र-सा जरुरी है|

वो साथी है हमसफ़र है दिल को तसल्ली है “मीन”
उसका साथ हर मुश्किल में पतवार-सा जरुरी है|

 ✍️मीना सिंह "मीन", स्वरचित, नई दिल्ली

©Meena Singh Meen #जरूरी_है #meenwrites#love#believe#life#feelings

#OneSeason  Neelam Mittal King of Darkness Storyteller Udass Afzal khan ❣️Dard ki jaan sunayana jasmine Priyanshu Sharma