इश्क लिखने के लिए तुम्हें इश्क होना जरुरी है, किसी को पाने के लिए खुद को खोना जरुरी है| मैंने खोया था खुद को उसकी मोहब्बत के लिए, ये जज़्बा-ए-इश्क़ खुदा की इबादत-सा जरुरी है| फ़ासला लम्हों का हो या सदियों का हो इंतजार, वो दूर होकर भी पास है यकीन-ए-वफ़ा जरुरी है| ज़िन्दगी दिखला रही है फिर दहशत भरे कुछ चेहरे, दिल को साफ़ रखना किसी आईने-सा जरुरी है| इश्क़, मोहब्बत, चाहत की खुशनुमा वादियों में, वो चंचल मलय के कोमल आलिंगन-सा जरुरी है| उसकी ज़िद सिर्फ़ मैं और वो मेरी तमाम ज़िदों-सा, मेरी ज़िन्दगी की साँसों की रहगुज़र-सा जरुरी है| वो साथी है हमसफ़र है दिल को तसल्ली है “मीन” उसका साथ हर मुश्किल में पतवार-सा जरुरी है| ✍️मीना सिंह "मीन", स्वरचित, नई दिल्ली ©Meena Singh Meen #जरूरी_है #meenwrites#love#believe#life#feelings #OneSeason Udass Afzal khan ❣️Dard ki jaan sunayana jasmine