Nojoto: Largest Storytelling Platform

कई अरसे बात उससे बात हुई मेरी बहुत खुश थी वो नए प्

कई अरसे बात उससे बात हुई मेरी
बहुत खुश थी वो नए प्यार के साथ
मुस्करा कर उसे अलविदा कह कर,
 मन ही मन में मेने रो दिया।
उसकी खुशी में ही शायद मेरी खुशी थी,
 बस ये सोच कर 
मेने अपने भावनाओं का गला घोट दिया।
वक्त कम है मेरे पास अब और कोशिश की नही जाती,
बस जितना जिंदा हूं में जिंदा रहना चाहता हु,
हर रोज मुझसे अपनी मौत देखी नही जाती। Meri zindagi।

Image source :-zedge app
#yqdidi #yqlove_feelings_emotions #yqhindi #lovestory #mystory #theuntouchedvoice
कई अरसे बात उससे बात हुई मेरी
बहुत खुश थी वो नए प्यार के साथ
मुस्करा कर उसे अलविदा कह कर,
 मन ही मन में मेने रो दिया।
उसकी खुशी में ही शायद मेरी खुशी थी,
 बस ये सोच कर 
मेने अपने भावनाओं का गला घोट दिया।
वक्त कम है मेरे पास अब और कोशिश की नही जाती,
बस जितना जिंदा हूं में जिंदा रहना चाहता हु,
हर रोज मुझसे अपनी मौत देखी नही जाती। Meri zindagi।

Image source :-zedge app
#yqdidi #yqlove_feelings_emotions #yqhindi #lovestory #mystory #theuntouchedvoice