रोजाना जब हम सोकर उठते हैं तब हमारे दो माइंडसेट

रोजाना जब हम सोकर उठते हैं तब  हमारे 
दो माइंडसेट में एक चुनना होता है-  पहला 
कृतज्ञता  का और दूसरा कृतघ्नता का !
मतलब  जो लोग या  संसाधन उपलब्ध  हैं 
उसके   प्रति  आभार   व्यक्त  करना   और 
दूसरा  जो उपलब्ध  है उसको छोड़कर  जो 
उपलब्ध   नहीं  है   उसके  लिए  कृतघ्नता 
प्रदर्शित  करना और दुःखी होकर दिन  की 
शुरूआत करना।
आप  किस  माइंडसेट में  रहना चाहते  हैं ?
हृदय  से आभार व्यक्त करने से  हम अपने
जीवन में  प्रचुरता आकर्षित  करते  हैं।

©uvsays #mindset
#grattitude 
#ingarttitude
#uvsays
#mtv_1138
#Sunrise
रोजाना जब हम सोकर उठते हैं तब  हमारे 
दो माइंडसेट में एक चुनना होता है-  पहला 
कृतज्ञता  का और दूसरा कृतघ्नता का !
मतलब  जो लोग या  संसाधन उपलब्ध  हैं 
उसके   प्रति  आभार   व्यक्त  करना   और 
दूसरा  जो उपलब्ध  है उसको छोड़कर  जो 
उपलब्ध   नहीं  है   उसके  लिए  कृतघ्नता 
प्रदर्शित  करना और दुःखी होकर दिन  की 
शुरूआत करना।
आप  किस  माइंडसेट में  रहना चाहते  हैं ?
हृदय  से आभार व्यक्त करने से  हम अपने
जीवन में  प्रचुरता आकर्षित  करते  हैं।

©uvsays #mindset
#grattitude 
#ingarttitude
#uvsays
#mtv_1138
#Sunrise