Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी कभी अपनों से भी मिला करो आत्मिक भावों का लेनदे

कभी कभी अपनों से भी मिला करो
आत्मिक भावों का लेनदेन किया करो
वैसे तो जीवन में जटिलताएं बहुत हैं
फिर भी घुटन में अकेले न जिया करो
कभी कभी.....
आपसी सामंजस्य बड़ी चीज़ नहीं है
दिल दिमाग दोनों से उपहार लिया करो
जड़ बहुत गहरी नहीं होती परखो तो
प्रकृति के संकेतों पर ध्यान दिया करो
कभी कभी.....
जुड़ने में समय लगता हैं बिखरने में नहीं
रिश्ते निभाने हैं तो कड़वा घूट पिया करो
सीख तो हमेशा साधारण ही होती "सूर्य"
ज़िंदगी है देखकर भी अनदेखा किया करो
कभी कभी......

©R K Mishra " सूर्य "
  #कभीकभी  Rama Goswami Sethi Ji Ayesha Aarya Singh Bhavana kmishra Babli BhatiBaisla