Someone special तुम ख़ास हो या तुम्हारा एहसास ख़ास है, हम जो जी रहे हैं ज़िन्दगी वो तुम्हारे पास है, कहने को तो बहुत हैं अपने मेरे यहाँ पर, मगर "हिमांश" जो तुम हो पास मेरे वो साथ सबसे ख़ास है।। तेरा होना भी मुझे ख़ास बनाता है..!!!