मुझे यकीन है ,तु यही कहीं है आस पास। मगर ना जाने क्यों ,तु सामने नहीं आता हर तरफ दिखती है मुझे तेरी ही परछाइयां, मगर ना जाने क्यो छूते ही तू धुआं सा है हो जाता। ह बेसक तेरी यादें मुझे बेहद सताती है, शायद इसीलिए तू अब मेरे ख्वाबों में भी नहीं आता। आज कुछ यू हुआ मेरे साथ कहने को तो अपने ही है ,पर अपना कोई नहीं, तेरा प्यार और डांट मुझे है बहुत याद आता। #Someones_shadow मेरे नाना जी