Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी पे निर्भर ना होकर भी कहीं बन्धे रहना बंदिशों

किसी पे निर्भर ना होकर भी
कहीं बन्धे रहना 
बंदिशों के अभाव में भी वही रहना
आखिर इन सब से बाहर निकलकर उड़ते रहना
हर किसी के बस की बात नहीं होती।

पहरा नहीं है कोई द्वार पे
फिर भी ये कैसी रोक है उद्धार पे
विचार है उलझे से मझधार पे
संदेह है मुझको अबके इस बार
किसी भय से पीड़ित अपने स्वीकार पे।

आत्मनिरभरता का आजमाना जरा ज़ोर है
गहरी रात नहीं है अभी
दृश्य में ये उजली भोर है
उत्साह का अंतर्मन में शोर है 
बाहरी आवरण तो बस छल है
जिस पर ही सबने किया गौर है।

©shivangi pradhan #nojopoetry #Hindi #nojohindi #alfazMere #Thoughts 

#Smile
किसी पे निर्भर ना होकर भी
कहीं बन्धे रहना 
बंदिशों के अभाव में भी वही रहना
आखिर इन सब से बाहर निकलकर उड़ते रहना
हर किसी के बस की बात नहीं होती।

पहरा नहीं है कोई द्वार पे
फिर भी ये कैसी रोक है उद्धार पे
विचार है उलझे से मझधार पे
संदेह है मुझको अबके इस बार
किसी भय से पीड़ित अपने स्वीकार पे।

आत्मनिरभरता का आजमाना जरा ज़ोर है
गहरी रात नहीं है अभी
दृश्य में ये उजली भोर है
उत्साह का अंतर्मन में शोर है 
बाहरी आवरण तो बस छल है
जिस पर ही सबने किया गौर है।

©shivangi pradhan #nojopoetry #Hindi #nojohindi #alfazMere #Thoughts 

#Smile