उसकी आँखों से पीता हू मुझको होश नहीं रहता मदहोशी के आलम मे भी दिल की बात नहीं कहता सागर दरिया झील समंदर ये सब गहरे नहीं लगते उसकी आँखों मे जो डूबा फिर पानी मे नहीं बहता मेरा मुकद्दर उसकी मोहब्बत मुझको है मतलुब ए वफा, मै दीवाना हो जाऊँगा यू सदमा नहीं सहता #aestheticthoughts #at12by30poems #napowrimo #atnapowrimo #cinemagraphabid #yqsayyed #yqdidi