Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं पेड़ हू, जीवन की निशानी, तुमको आज एक है बात दि

मैं पेड़ हू, जीवन की निशानी,
तुमको आज एक है बात दिखानी 
मरुस्थल भूमि,कम होते है वृक्ष जहां, 
जीवन भी फलता फूलता है कम वहां 
जहा हरियाली है तुमने पाई, 
वहां ही जीव जंतुओं की विविधता संग लेकर आई
अब तुम्हे खुद ही सोचना होगा,
तुम्हे मुझे बचाकर, खुद का है कल बचाना
या मुझे खत्म करके, बंजर भूमि को है पाना

©Priya's poetry life
  #tree #Reality #enviornment #Life #Nojoto #nojotohindi #Hindi #Thoughts #Poetry #Stories