Nojoto: Largest Storytelling Platform

ताल्लुक नही कोई तुमसे मगर फिर भी तुम अपने से लगते

ताल्लुक नही कोई तुमसे मगर
फिर भी तुम अपने से लगते हो
रोज़ाना सामना तुमसे होता है मगर
तुम्हें देख कुछ अच्छा सा लगता है
मेरी मुसकुराहट तुम्हें अपनी सी लगती है
जाने क्यों मेरी हर बात सच्ची सी लगती है
मेरे दर्पण मेरा अक्स हो तुम
मेरी हर बात के साक्षी हो तुम
कहने को तो सिर्फ एक आइना हो , मगर
मेरे लिए मेरा ही एक अंश हो।। #Mirror #SelfBeauty
ताल्लुक नही कोई तुमसे मगर
फिर भी तुम अपने से लगते हो
रोज़ाना सामना तुमसे होता है मगर
तुम्हें देख कुछ अच्छा सा लगता है
मेरी मुसकुराहट तुम्हें अपनी सी लगती है
जाने क्यों मेरी हर बात सच्ची सी लगती है
मेरे दर्पण मेरा अक्स हो तुम
मेरी हर बात के साक्षी हो तुम
कहने को तो सिर्फ एक आइना हो , मगर
मेरे लिए मेरा ही एक अंश हो।। #Mirror #SelfBeauty
sakshitomar6093

Sakshi Tomar

New Creator