Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुकून न दिल में आये जब, ख़ुद में ही गुनगुनाया करत


सुकून न दिल में आये जब, 
ख़ुद में ही गुनगुनाया करते है। 
दीवारों से बातें करते है..💕
जब भी तन्हाई सताये तब, 
अक्सर उठ-उठ कर हम 
उनको ढूंढा करते हैं। 
बेचैन सा, बेबस-बेचारे इस दिल 
को, हर वक़्त समझाया करते है। 
दीवारों से बातें करते है.💕
जब भी आता है ख़्याल उनका, 
सरेआम मुस्कुराया करते है। 
न कटे ये लम्हा जब, उस वक़्त 
को याद करते हैं। 
दीवारों से बातें करते है..💕
 अपना कमरा इतना अच्छा लगता है कि दीवारों से बातें करते हैं हम।
#दीवारोंसेबातें #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

सुकून न दिल में आये जब, 
ख़ुद में ही गुनगुनाया करते है। 
दीवारों से बातें करते है..💕
जब भी तन्हाई सताये तब, 
अक्सर उठ-उठ कर हम 
उनको ढूंढा करते हैं। 
बेचैन सा, बेबस-बेचारे इस दिल 
को, हर वक़्त समझाया करते है। 
दीवारों से बातें करते है.💕
जब भी आता है ख़्याल उनका, 
सरेआम मुस्कुराया करते है। 
न कटे ये लम्हा जब, उस वक़्त 
को याद करते हैं। 
दीवारों से बातें करते है..💕
 अपना कमरा इतना अच्छा लगता है कि दीवारों से बातें करते हैं हम।
#दीवारोंसेबातें #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi