जैसे शाम होता है.. जब आपकी याद.. इस दिल को छु जाता है! जैसे वक़्त बीत रहा होता है... मैं भी उस मुरझाए हुए फूल की तरह.. आपकी यादों में कहीं खो सी जाती हूं! जैसे जैसे रात होने लगता है.. ये मेरा दिल बहुत घबरा जाता है.. क्यूँ की.. आपको एक पल.. देखने की ख्वाहिश में..ये...सनम..देखो.. मेरा दिन यूं ही गुजर जाता है❤️❤️ #apkiyaad #sham #lalithasai #myworld सबर... सबर.. सबर... सबर.. सबर का फल मीठा कब होता है 😀 सब अच्छा होगा..