Nojoto: Largest Storytelling Platform

: कंजूस सेठजी चले ब्याहने लड़की घोड़े का किराया अध

: कंजूस सेठजी चले ब्याहने लड़की
घोड़े का किराया अधिक
गधे पर बैठ चले ब्याह ने
लड़की
किसी की शादी में गये
 ठूंस खाना खाया पेट भर
स्टेज पर जा कर बोले लख लख बधाइयां साहेब
फिर बिना तोहफा दिये
सरपट भाग आये कंजूस
मंदिर में पूजा अर्चना की
दानपेटी जो देखी पीठ कर घर पहुंचे महा कंजूस
प्रायवेट पाठशाला में जा पहुंचे मिस्टर कंजूस हमारे
जो फीस बता दी मास्टर ने बोले  बच्चे के बाप का नाम पता कर आता हूं जी
बीबी ने जब मांगे गहने कागज के फूलों का हार
दिया
 कंजूस सेठजी जब पहुंचे
इश्मशान
लकड़ी का ढेर देख बोल पड़े
आंधी लकड़ी में ही खाक हो जाउंगा
आधे पैसे बचाएं बच्चों मेरे
गुस्से में सारे बच्चे उन्हें
इश्मशान में ही छोड़ आये
पिछे से आवाज आई तेरहवीं पर मिठाई मत बनवाना
मिठाई बहुत मंहगी सावधान

©SMA voice group
  #फनी  aditi jain Ajain_words Senty Amarjit Kamaal Husain आँचल सोनी 'हिया'