और हम भी उसके साथ ढल रहे वैश्वीकरण के प्रतिपादन हो गया सबका अपना ढंग बदल गया दिन प्रतिदिन एक नई तकनीक आ रही और हम उसका प्रयोग कर रहे, मोबाइल टीबी औऱ फ्रिज चला रहे तकनीक के प्रयोग के साथ साथ हम अपने पर्यावरण को दिन प्रतिदिन उजाड़ रहे नई नई बीमारियां आ रही हम उनका शिकार बन रहे.... नमस्ते प्रिय लेखको। किस रफ़्तार से हम बदल रहे हैं बदलती हुयी दुनिया के साथ, बदल रहे भी हैं या नहीं? Collab कीजिये YQ Didi के साथ। audio/video quotes द्वारा अपनी रचनात्मकता को नया आयाम दीजिए। शुभकामनाएँ।