जल है तो कल है बिना इसके गुजरता कहाँ एक पल है जल है तो जीवन है बिना इसके कहाँ गुजारा है आओ सब मिलके संकल्प करें जल को हमें बचाना है व्यर्थ हमें पानी नहीं बहाना है यही सीख अपने बच्चों को भी सिखाना है आने वाली पीढ़ी को मुसीबतों से बचाना है यही मेरा आज का संकल्प है विश्व जल दिवस 22 मार्च विशिष्ट लेखन 4-6 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। ' Done ' अवश्य लिखें। #yqbaba