Nojoto: Largest Storytelling Platform

न रातों को आती नींद, न ही दिन को विश्राम, सपनेंं स

न रातों को आती नींद,
न ही दिन को विश्राम,
सपनेंं सोने न देते,
हर पल जारी रहती तपस्या मेरी,
फिर चाहे हो Rap या हों Drums
या फिर लिखना,
हर पल जारी रहती तपस्या मेरी,
जुनून फितूर और पागलपन की सारी 
सीमाएं लांघ चुकी मेरी आत्मा,
हर पल जारी रहती मेरी तपस्या।

©Akhil Kael
  अखण्ड तप  Satya KhaultiSyahi Arpita+ve soul Anshu writer Deepa Gaur