Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी नाम देखते हैं, कभी जात देखते हैं। हर एक शय मे

कभी नाम देखते हैं, कभी जात देखते हैं।
हर एक शय मे मेरी अपनी मात देखते हैं।।
सोचते थे खुद को हाकिम मेरे नसीब का। 
कुछ इस तरह से अपनी वो औक़ात देखते हैं।। विडम्बना देखिए कि एक ओर जहां देश की बेटी हिमा दास जिसने पिछले 15 दिनों में देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 4 स्वर्ण पदक दिलवाए और विश्वभर में भारत का नाम रोशन किया वही हम देश वासी उसकी जाति समुदाय के बारे में गूगल कर रहे हैं।
#himadas #goldengirlhimadas #racism #castism  #muktak #जातिवाद #hindiwriters
कभी नाम देखते हैं, कभी जात देखते हैं।
हर एक शय मे मेरी अपनी मात देखते हैं।।
सोचते थे खुद को हाकिम मेरे नसीब का। 
कुछ इस तरह से अपनी वो औक़ात देखते हैं।। विडम्बना देखिए कि एक ओर जहां देश की बेटी हिमा दास जिसने पिछले 15 दिनों में देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 4 स्वर्ण पदक दिलवाए और विश्वभर में भारत का नाम रोशन किया वही हम देश वासी उसकी जाति समुदाय के बारे में गूगल कर रहे हैं।
#himadas #goldengirlhimadas #racism #castism  #muktak #जातिवाद #hindiwriters