Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो! तुमसे बिछड़ कर तो हम बिलकुल भी जी नहीं पाएंग

सुनो! तुमसे बिछड़ कर तो हम बिलकुल भी जी नहीं पाएंगे! 
तुम रहोगे दिल में ही, और हम इधर-उधर ढूँढते रह जाएंगे! 

तुमनें दिया है कितना प्यार मुझे ये हम कभी बता नहीं पाएंगे! 
तुम्हारे बिना तो जीवन जीने का हम कभी सोच भी नहीं पाएंगे!



कई ख्वाब पाल लिए मन ही मन मैंने तुम्हें दिखा ना पाएंगे! 
तुम तो मेरी आत्मा हो "दीव" हम तुम्हारी रूह में बस जाएंगे! 

चाँद हो चाहे कितना भी अकेला सितारें साथ कहाँ छोड़ते हैं..., 
जितनी लगे पाबंदियां इश्क़ में हर हाल में हम साथ निभाएंगे! ♥️ Challenge-821 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
सुनो! तुमसे बिछड़ कर तो हम बिलकुल भी जी नहीं पाएंगे! 
तुम रहोगे दिल में ही, और हम इधर-उधर ढूँढते रह जाएंगे! 

तुमनें दिया है कितना प्यार मुझे ये हम कभी बता नहीं पाएंगे! 
तुम्हारे बिना तो जीवन जीने का हम कभी सोच भी नहीं पाएंगे!



कई ख्वाब पाल लिए मन ही मन मैंने तुम्हें दिखा ना पाएंगे! 
तुम तो मेरी आत्मा हो "दीव" हम तुम्हारी रूह में बस जाएंगे! 

चाँद हो चाहे कितना भी अकेला सितारें साथ कहाँ छोड़ते हैं..., 
जितनी लगे पाबंदियां इश्क़ में हर हाल में हम साथ निभाएंगे! ♥️ Challenge-821 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
nehapathak7952

Neha Pathak

New Creator