निगाहें आईना बनकर हाल दिल का सुनाती हैं, मुहब्बत के छिपे एहसास दुनिया को बताती हैं। चमक उठती हैं ये नज़रे तुम्हारे ही ख़यालों से, उतर जाती हैं फिर नज़रें तुम्हारे दूर जाने से, निगाहों से तेरा चेहरा मेरे दिल में उतर जाता, तमन्ना भी मचल जाती निगाहें मिल भी जाती तो। आड़ ले लो नकाबों की या नींदों में सिमट जाओ, निगाहें फिर भी राजे दिल छिपाना भूल जाती हैं, निगहें आईना बनकर हाल दिल का सुनाती हैं, मुहब्बत के छिपे एहसास दुनिया को बताती हैं।। निगाहें #Nojoto #Nojototeam #Nojotohindi