बेहद खास था , जब उसने कहा कि ' आप किसी के मोहब्बत में हो ' सुबह के 11 बज रहे थे , ओर भागती हुई सी जाकर मैं , बस में बैठी तो देखा कि पास ही की सीट पर 1 लड़की बैठी थी जिसकी गोद में 1 छोटा बच्चा था..देखते देखते बस चल पड़ी । कोई नया सफर तो नही था ये मेरे लिए , पर कुछ ऐसा हुआ जो मेरे लिए नया था । अब मेने अपने बैग से इयरफोन निकाले ओर गाने सुनने शुरू ही किये थे कि पास मैं बैठा बच्चा मेरी ओर देखने लगा , मानो की जैसे कह रहा हो कि दीदी मुझे भी गाने सुनने हैं , मेने भी मुस्कुराते हुए इयरफोन उसके कान में लगा दिया , ओर दोनों मुस्कुराने लगे .... थोडी देर बाद बच्चे के दादा जी उसे अपने पास ले गए । अब उसकी भुआ , मेरे बगल में ही थी , जो उम्र से तो शायद बड़ी थी , पर मानसिक रूप से अभी भी थोड़ी बच्ची थी । उसने मुझसे बाते करना शुरु किया , उसकी भोली सी बातों का कोई जवाब नहीं था मेरे पास , पर सुनने में अच्छा लग रहा रहा । अचानक से उसने कुछ ऐसा कहा , की मैं बिल्कुल चुप हो गई उसने कहा की आप बहुत ही अच्छी लगी मुझे , आपका दिल भी बहुत प्यारा है ... फिर हंसते हुए कहा की आप किसी से बेहद मोहब्बत करते हो ना .... पर "जैसे कश्मीर हैं भारत का , पर नही उसकी लकीर में वैसे मोहब्बत तुम्हारी भी सच्ची हैं , पर नही हैं वो तक़दीर में " ओर मुस्कुराने लगी... (कभी कभी हम चाहे कितने भी चुप क्यूँ ना हो , हमारी नज़रे हमे बयां कर ही देती हैं ) ©kanak lakhesar ... #WForWriters #kanaklakhesar #Todays_morning#Safar