कुछ पल कुछ साल गुजर जाने के बाद पता चला कि क्या खो दिया मैंने । पर ऐसा भी नहीं था कि कोशिश नहीं की हमने सब कुछ सुधारने की । हमने अपना अहम छोड़ के तुमको गले लगाया , तुमने गैर समझ के किसी और को गले लगाया । हम अब तक समझ नहीं पाए कि गलती थी कहा हमारी , तुमने तो हमको मुजरिम बना के सीधा सुली पर चढ़ाया । #shabdanchal #mirakee #nojoto #blogger #sheroes #yourquote #Instagram #Facebook