"प्रत्येक हिर्दय में उसका वंदन नभ का लाल, धारा का नंदन... लगा मस्तिष्क पर विजय का चंदन शान से लौटा, लाया हिंदुस्तान में आनंद..... हुआ धराशायी दुश्मन, करता अब क्रंदन जला दीप जीत का, हुआ फिर भारत कुंदन... शंख नाद बज उठे, सुन पाकिस्तानी करे स्पंदन भारत के अभिनन्दन से हुआ पाकिस्तान क्रंदन...... आज नभ में गूंज रहा वीर तुम्हारा वंदन हर हिंदुस्तानी कर रहा अभिनन्दन का अभिनन्दन..... ✍🏻Poonam Bagadia "Punit" #NojotoQuote "प्रत्येक हिर्दय में उसका वंदन नभ का लाल, धारा का नंदन लगा मस्तिष्क पर विजय का चंदन शान से लौटा, लाया हिंदुस्तान में आनंद हुआ धराशायी दुश्मन करता अब क्रंदन जला दीप जीत का हुआ फिर भारत कुंदन