राम राम कहते कहते मिल जाएंगे तुम्हें चारों धाम, राम के नाम से प्यारा जग में नहीं कोई और नाम। बिगड़ी सबकी बना देते हैं पल में मेरे दाता हैं राम, एक पल को भी कभी नहीं करते ये तनिक आराम। राम राम रटते रहोगे तो मिल जाएगा यही बैकुंठ धाम, राम के नाम से प्यारा जग में नहीं है कोई और नाम। नाम है यह दो अक्षर का पर करता पूरे सारे ही काम, राम का नाम लेने भर से ही हो जाते हैं सारे पूरे काम। असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है ये राम नाम, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रमाण है ये राम नाम। मर्यादा का पाठ पढ़ाया कहलाए मर्यादा पु्रूषोतम राम, माया मोह से परे सबका होता उद्धार जो लेता राम नाम। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1077 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ! 💐💐 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।