Nojoto: Largest Storytelling Platform

मम्मा कहदो न पापा से मुझे भी स्कूल जाने दे ! सजाने

मम्मा कहदो न पापा से मुझे भी स्कूल जाने दे !
सजाने दे कुछ ख्वाब आँखों मे अरमानो की दुनिया बसाने दे !

मैरी भी हसरते है मम्मा दुनिया को कुछ कर दिखाने की !
प्लीस कहदो न पापा से देदे इजाजत मुझे स्कूल जाने की !

मैरे भी कुछ अरमान है मम्मा कुछ ख्वाब है मैरी आँखों मे !
झाड़ू पोंछा और बर्तन न दो अभी से मैरे हाथों मे !

मै प्रॉमिस करती हुँ मम्मा आपको कुछ बनकर दिखाउंगी !
आपकी बेटी होने का फर्ज़ मै अच्छे से निभाऊंगी !

प्लीज़ मम्मा मान जाओ न और मनालो न पापा को !
मै कभी शिकायत का मौका नहीं दूंगी अपने प्यारे पापा को !

मै खुद ही हो जाउंगी तय्यार टिपिन भी खुद पैक कर लुंगी, 
मै कभी परेशान नहीं करुँगी आपको और पापा को !

देखो मैरी सब सहलिया पड़ने स्कूल जाती है !
चल न  यार मुझे ये कहकर बुलाती है !
                                           शायर rmk मुझे भी स्कूल जाने दे...........
मम्मा कहदो न पापा से मुझे भी स्कूल जाने दे !
सजाने दे कुछ ख्वाब आँखों मे अरमानो की दुनिया बसाने दे !

मैरी भी हसरते है मम्मा दुनिया को कुछ कर दिखाने की !
प्लीस कहदो न पापा से देदे इजाजत मुझे स्कूल जाने की !

मैरे भी कुछ अरमान है मम्मा कुछ ख्वाब है मैरी आँखों मे !
झाड़ू पोंछा और बर्तन न दो अभी से मैरे हाथों मे !

मै प्रॉमिस करती हुँ मम्मा आपको कुछ बनकर दिखाउंगी !
आपकी बेटी होने का फर्ज़ मै अच्छे से निभाऊंगी !

प्लीज़ मम्मा मान जाओ न और मनालो न पापा को !
मै कभी शिकायत का मौका नहीं दूंगी अपने प्यारे पापा को !

मै खुद ही हो जाउंगी तय्यार टिपिन भी खुद पैक कर लुंगी, 
मै कभी परेशान नहीं करुँगी आपको और पापा को !

देखो मैरी सब सहलिया पड़ने स्कूल जाती है !
चल न  यार मुझे ये कहकर बुलाती है !
                                           शायर rmk मुझे भी स्कूल जाने दे...........