एक ख्वाहिश है तुम्हें करीब से देखना , तुझसे लिपट कर तेरी रूह से मिलना । घंटो तक तु देखती रहे चाँद सितारों को , घंटो तक तेरे पास बैठे तुझे निगाहों से छुना । सिर्फ़ तेरे नाम से निखर जाऊं मैं, तेरी बाहों में, तेरे आग से है मुझे जलना । साँसें बढ़ जाती है तेरे करीब आते हि, अब ये वाज़िब है मेरा तुझे खोने से डरना । हाँ ,हदें पार करना है मुझे एक बार हि सही , बेशक़ है सुरुवात तेरे होठों से करना । ©आँचल एक ख्वाहिश 💌 #nojoto❤ #WritingForYou #feeling_loved Parijat P