Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रियतमे तुम अगर लौट आती हम नये गीत गाने लगते फिर

प्रियतमे तुम अगर लौट आती
 हम नये गीत गाने लगते फिर 
प्रियतमे तुम अगर बोल देती 
ख्वाब में तेरे आने लगते फिर 

 हर गुजरती निशा कह रही है 
नींद में आहें भरने लगे हो 
आ रही हिचकियाँ रात भर से 
तुम मुझे याद करने लगे हो 
तुम ठहर कर अगर देख लेती 
हम गम में  मुस्कुराने लगते फिर
प्रियतमे तुम अगर लौट आती
 हम नये गीत गाने लगते फिर 
प्रियतमे तुम अगर बोल देती 
ख्वाब में तेरे आने लगते फिर 

 हर गुजरती निशा कह रही है 
नींद में आहें भरने लगे हो 
आ रही हिचकियाँ रात भर से 
तुम मुझे याद करने लगे हो 
तुम ठहर कर अगर देख लेती 
हम गम में  मुस्कुराने लगते फिर