“धर्म पर प्रहार तू तो विष्णु का संहार हूँ मैं। जीव की कराह तू तो कुरान का पाठ हूँ मैं। काल की रात तू तो सूर्य की आंच हूँ मैं। प्रेत का तांडव तू तो शिव का नाच हूं मैं। अज्ञानता की राख तू तो वेद का विधान हूं मैं, कौरवों की भीड़ तू तो गीता का प्रधान हूं मैं। हाथियों का बल तुझे तो सर्वशक्तिमान हूं मैं।” #सर्वशक्तिमान #भारत_के_वीर #kuldeepsharma #faujikealfaaz #ballpen #veer #YourQuoteAndMine Collaborating with Amar Jyoti